देवघर: एसबीआइ के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय(आरबीओ) की ओर से स्वयंसेवी संस्था को प्ऱायोजित एंबुलेंस का बेजा इस्तेमाल हो रहा है. जबकि बैंक ने जनता के कल्याण के लिए यह एंबुलेंस उक्त संस्था को प्रदान किया है.
इस बाबत मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा विषम परिस्थिति में एक व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाने के लिए संस्था से एंबुलेंस के लिए संपर्क साधा. तो संस्थान ने निजी कार्य की वजह से शहर से बाहर निकलने की बात कह कर उसे टाल दिया. इस बात से मुहल्लेवासियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.
दूसरी ओर संस्था के पदाधिकारी झूठी बात भी बोल रहे हैं. उनका कहना है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस नहीं हुआ है. जबकि वाहन में नंबर (जेएच-15एच-6627)अंकित है. लोगों का कहना है कि, संस्थान ने वाहन नहीं दिया सो ठीक. मगर उस पर एंबुलेंस लिखे शब्द को ढंक दिया गया है.