बोलेरो चालक सारठ थाना क्षेत्र के बलथरा निवासी मनोज मांझी का दावा है कि रांची से गिरिडीह, मधुपुर, सारठ व देवघर होकर उसे जसीडीह जाना था. उसी दौरान बाराटांड़ के समीप दो अनजान लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रोकी और आंख पर मिर्च पाउडर छिड़क कर गाड़ी ले भागा. घटना के बाद उन्होंने अपने मोबाइल से जसीडीह निवासी बोलरो मालिक अंजू सिंह को कॉल कर घटना की जानकारी दिया. इसके बाद सारठ थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दिया. घटना संध्या पांच से सात बजे के बीच की बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की गयी. मिठाई दुकान के पास पूछताछ भी किया गया.
लोगों ने कहा घटना का जो समय बताया जा रहा है, किसी ने बोलेरो को नहीं देखा. अगर रांची से बोलेरो लेकर जसीडीह जाना था तो भिरखीबाद रोड से क्यों नहीं गया. ऐसे में थाना प्रभारी के अनुसार मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. उधर घटना की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर एमआर भार्गव भी सारठ थाना पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त कर कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया.