10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित मोहनपुर प्रखंड के शुक्राहाट में पुलिस-पब्लिक मीटिंग

फोटो : अमरनाथ में एसपी के नाम से- गरीबों को मिला कंबलसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बीचगढ़ा पंचायत के शुक्रवाहाट(कुसूमडीह) में देवघर पुलिस द्वारा पुलिस-पब्लिक मैत्री समन्वय के तहत जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में जरुरतमंदों के बीच साड़ी का वितरण एसपी राकेश बंसल द्वारा किया गया. एसपी ने लोगों से कहा […]

फोटो : अमरनाथ में एसपी के नाम से- गरीबों को मिला कंबलसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बीचगढ़ा पंचायत के शुक्रवाहाट(कुसूमडीह) में देवघर पुलिस द्वारा पुलिस-पब्लिक मैत्री समन्वय के तहत जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में जरुरतमंदों के बीच साड़ी का वितरण एसपी राकेश बंसल द्वारा किया गया. एसपी ने लोगों से कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होने से अपराधियों पर लगाम कसने में सहयोग प्राप्त होता है. पब्लिक के सहयोग से ही पुलिस काम कर सकती है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से युवा नशे का शिकार हो रहे हैं. इसके लिए समाज के लोगों को पहल करने की जरूरत है. जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव ने कहा कि नन-आइएपी का फंड इस क्षेत्र में अधिक उपयोग करने की आवश्यकता है. ताकि विकास से उपेक्षा को कम किया जा सकता है. पिपरा से बैजूडीह व बिहार सीमा तक पक्की रोड की जरुरत है. सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव ने कहा कि रिखिया थाना स्थापित करने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी सहयोग करेंगे. रिखिया थाना आवश्यक है. मुखिया राजकिशोर यादव ने भी पिपरा से जितमहला व बैजूडीह तक रोड की मांग की. इस पर एसपी ने आश्वासन दिया. इस मौके पर बीचगढ़ा की मुखिया बिंदा देवी, रंजीत प्रधान, धनेश्वर यादव, डा अनूप कुमार, राजेंद्र यादव, पप्पू यादव, अमीत राव, बालेश्वर यादव, बेनू यादव, राजू यादव व योगेंद्र यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें