तकरीबन दो लाख 20 हजार 528 रुपये फाइन की वसूली की गयी. जबकि जिले के चारों विद्युत अंचल में पांच लाख सात हजार 298 रुपये बकाया था. रेड के दौरान चारों अंचलों के जेइ व एइ मौजूद थे. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि वे रेड के दौरान जब गांव में घूम रहे थे तो ग्रामीणों ने शिकायत किया कि उन लोगों को दो-तीन माह तक बिजली का बिल ही नहीं मिलता है, इस कारण बिजली बिल समय पर चुका नहीं पाते हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यदि बिजली बिल नहीं आता है तो कार्यालय में आकर बिल ले लें और समय पर बिल चुकायें. जसीडीह के एसडीओ विनोद कुमार, जेइ रौशन कुमार, देवघर में जेई बैकुंठ दास रेड करके संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है.
बिजली विभाग का रेड डे, जिले में 131 रेड 40 एफआइआर
देवघर: बिजली विभाग ने गुरुवार को पूरे जिले में रेड डे के तहत छापेमारी की. इस दौरान जिले में कुल 131 जगहों पर रेड किया गया. विभिन्न थाने में कुल 40 एफआइआर दर्ज किये गये. तकरीबन दो लाख 20 हजार 528 रुपये फाइन की वसूली की गयी. जबकि जिले के चारों विद्युत अंचल में पांच […]
देवघर: बिजली विभाग ने गुरुवार को पूरे जिले में रेड डे के तहत छापेमारी की. इस दौरान जिले में कुल 131 जगहों पर रेड किया गया. विभिन्न थाने में कुल 40 एफआइआर दर्ज किये गये.
कहां क्या हुई कार्रवाई
जसीडीह विद्युत अंचल
रेड : 25
एफआइआर : 10
फाइन वसूली : 46000 रु
बकाया : 1,31,359 रुपये
देवघर विद्युत अंचल
रेड : 35
एफआइआर : 16
फाइन वसूली : 99374 रु
बकाया : 1,49,785 रुपये
सारठ विद्युत अंचल
रेड : 32
एफआइआर : 08
फाइन वसूली : 36000 रु
बकाया : 1,87,000 रुपये
मधुपुर विद्युत अंचल
रेड : 39
एफआइआर : 06
फाइन वसूली : 44000 रु
बकाया : 39,154 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement