13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवा ही लायंस का कर्तव्य

मधुपुर: शहर के कुंडू बंगला में अवस्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को मधुपुर लायंस क्लब ने 47वां स्थापना दिवस चार्टर नायट के रूप में समारोह पूर्वक मनाया. मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह की पुत्री सह लायंस क्लब के द्वितीय राज्यपाल कंचन सिंह ने कहा कि लायंस की पहचान सेवा […]

मधुपुर: शहर के कुंडू बंगला में अवस्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को मधुपुर लायंस क्लब ने 47वां स्थापना दिवस चार्टर नायट के रूप में समारोह पूर्वक मनाया. मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह की पुत्री सह लायंस क्लब के द्वितीय राज्यपाल कंचन सिंह ने कहा कि लायंस की पहचान सेवा की रूप में होती है. समाज सेवा करना ही लायंस का कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि मधुपुर लायंस क्लब ने अपने कार्यो से अलग पहचान बनायी है़ जरूरत है युवाओं को क्लब से जुड़कर लोगों की सेवा करने की़ मुख्य वक्ता के रूप में लायंस क्लब के जिला चेयर पर्सन रजनीश कुमार ने कहा कि लायंस विश्व के कई देशों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 12 से 18 वर्ष के उम्र वाले किशोर व किशोरी इसका लाभ उठा रहे हैं. कार्यक्रम भारत समेत 57 देशों में संचालित है. भारत में दस भाषा वाले क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत मधुपुर में भी होगी.

कार्यक्रम में पिछले वर्ष के प्रेसिडेंट ब्रज नारायण झा ने वर्तमान प्रेसीडेंट परमेश्वर लाल गुटगुटिया को प्रभार सौंपा. मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई़ क्लब में 33 सदस्य है. मौके पर चार्टर सदस्य बासुदेव गुटगुटिया को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, डॉ देवानंद प्रकाश, भोला पटेल, लायन सुरेश मिश्र, मुकेश अग्रवाल, उदय मारोदिया, महेश बथवाल, उत्तम कुमार, महेंद्र घोष, उत्तम मोहनका, अभिषेक गुटगुटिया, अरविंद कुमार, प्रेम पाठक, कन्हैया लाल कन्नू, रंजित डालमियां, बालमुकुंद बथवाल आदि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें