हालांकि बीडीओ ने यह भी कहा कि स्थल पर पूर्व में पौधे लगाये गये थे.साथ ही वहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण में अनदेखी देखने को मिली. दोनों जगहों पर ना ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध देखने को मिले व ना ही सिंचाई की व्यवस्था देखने को मिली. बागवानी स्थल के चारों ओर घेराव नहीं हो पाने को भी बीडीओ ने गंभीरता से लिया.
इस क्रम में बीडीओ ने यह भी कहा कि बिना सिंचाई व सुरक्षा के पौधारोपण का कोई मतलब नहीं है. साथ ही आम जनता की सूचना के लिए कोई सूचनापट नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों को योजना की भी कोई जानकारी नहीं है. बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीसी व एसडीओ को सौंपी जायेगी.