जेल आइजी ने पत्र के जरिये दिया खाता खोलवाने का निर्देशआइजी के पत्र के आलोक में कारा द्वारा भेजा गया एचडीएफसी बैंक को पत्रमंडल कारा में इस रविवार को कैंप लगा कर बंदियों का अकाउंट खोलेगी बैंक आशीष कुंदन, देवघरअब मंडल कारा के बंदियों को भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिये कारा विभाग द्वारा कवायद आरंभ कर दी गयी है. इस सिलसिले में कारा आइजी का पत्र भी मंडल कारा अधीक्षक को मिल चुका है. आइजी से प्राप्त पत्र के आलोक में मंडल कारा द्वारा पत्राचार कर एचडीएफसी बैंक अधिकारियों को बुलाया गया. एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि ने कारा पहुंच कर इस संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर ली है. कारा द्वारा संसीमित करीब चार सौ से अधिक बंदियों को पीएम जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का आग्रह किया गया. इस खाता से बंदियों को बीमा सहित जन-धन योजना की सारी सुविधाएं आसानी से मिलेगी. वहीं कारा से जब जो बंदी मुक्त होंगे उन्हें उनका बैंक खाता भी दे दिया जायेगा. पूछने पर मंडल कारा प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि संभावना है सप्ताह भर में सभी बंदियों का जन-धन योजना के तहत खाता खुल जायेगा. बताते चलें कि झारखंड के होटवार जेल के बंदियों का खाता पीएम जन-धन योजना के तहत खुल चुका है. इसके बाद ही कारा आइजी द्वारा सूबे के सभी कारा के काराधीन बंदियों का खाता पीएम जन-धन योजना के तहत खोलवाने का निर्देश जारी किया गया है. मंडल कारा में सोमवार को कुल 415 बंदी काराधीन हैं.
BREAKING NEWS
मंडल कारा के बंदियों को भी मिलेगा पीएम जन-धन योजना का लाभ
जेल आइजी ने पत्र के जरिये दिया खाता खोलवाने का निर्देशआइजी के पत्र के आलोक में कारा द्वारा भेजा गया एचडीएफसी बैंक को पत्रमंडल कारा में इस रविवार को कैंप लगा कर बंदियों का अकाउंट खोलेगी बैंक आशीष कुंदन, देवघरअब मंडल कारा के बंदियों को भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिये कारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement