Advertisement
आरके मिशन में बालिकाओं को भी मिले शिक्षा : उपेंद्र
देवघर: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा नीति में बदलाव की जरूरत है. केंद्र सरकार भी शिक्षा नीति पर काफी गंभीर है. बच्चों की सफलता का इंतजार न सिर्फ आपके घर-परिवार को है. बल्कि समाज एवं राष्ट्र को भी है. बच्चे खुद ऊर्जावान होते हैं. उन्हें सही […]
देवघर: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा नीति में बदलाव की जरूरत है. केंद्र सरकार भी शिक्षा नीति पर काफी गंभीर है. बच्चों की सफलता का इंतजार न सिर्फ आपके घर-परिवार को है. बल्कि समाज एवं राष्ट्र को भी है. बच्चे खुद ऊर्जावान होते हैं. उन्हें सही राह दिखाने की जरूरत है.
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य को साध कर आगे बढ़ते चलें. शिक्षा जीवन की जटिलताओं से जूझना सिखाती है. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के ख्याति के बारे में खूब सुना था. आज पहली बार आने का भी मौका मिला. निश्चित रूप से मेरी इच्छा पूरी हो गयी. विद्यापीठ में बेटे को शिक्षा दी जा रही है. निश्चित रूप से खुशी की बात है. लेकिन, सिर्फ बेटे को ही शिक्षा क्यों. बेटियों को भी शिक्षा मिले. इस पर प्रबंधन को गंभीरता से विचार करना चाहिए. शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया.
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सांसद निशिकांत दुबे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के असिस्टेंट सेक्रेटरी स्वामी बोधशरणानंद महाराज कर रहे थे. मौके पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी त्याग रूपानंद महाराज सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रएं व माता-पिता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement