हालांकि किराया कम करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कई विभागों के पदाधिकारी व टैंपो एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने भाग लिया था.
Advertisement
लगातार घट रही कीमतें पर नहीं घटा किराया
देवघर: अंतराष्ट्रीय बाजार में कूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट का असर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों पर पड़ा है. पिछले आठ माह में केंद्र सरकार के निर्देश पर सात से आठ दफा पेट्रोलियम पदार्थो (पेट्रोल व डीजल) की कीमतें घटी. इसका देशभर में असर दिखा. पटना, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर व अन्य बड़े शहरों में […]
देवघर: अंतराष्ट्रीय बाजार में कूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट का असर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों पर पड़ा है. पिछले आठ माह में केंद्र सरकार के निर्देश पर सात से आठ दफा पेट्रोलियम पदार्थो (पेट्रोल व डीजल) की कीमतें घटी. इसका देशभर में असर दिखा. पटना, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर व अन्य बड़े शहरों में यात्री किराया (बस, ऑटो व टैक्सी) में गिरावट हुई. बावजूद देवघर जिले में बस व ऑटो के यात्री किराये में कोई कमी नहीं आयी.
बैठक में प्रस्ताव तैयार कर जसीडीह से देवघर व आसपास के विभिन्न दिशाओं में चलने वाली ऑटो के किराये में कटौती कर नया किराया जारी किया गया. मगर 15 दिनों की लंबी अवधि गुजर जाने के बाद भी किराये में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो रही है. इससे आम लोगों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, दो दिन पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल दोबारा अनुमंडल पदाधिकारी से मिला व किराया कम करने को लेकर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया. अन्यथा यात्री किराया को लेकर जन हित में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का अल्टीमेटम दे डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement