इधर, पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में अनुसंधान तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे. ज्ञात हो सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने शहर के सूरजमल जालान रोड स्थित एक्सिस बैंक के समीप से साजिद हुसैन को व उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विद्यासागर स्टेशन परिसर से सॉलीट मंडल नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने स्वीकार किया था कि मोबाइल कॉमर्स के जरिये बैंक उपभोक्ताओं के खाते से पैसे उड़ाने के बाद गिरोह के साथी अपने साथी के बैंक खाता में राशि भेज देते थे. इसके तुरंत बाद बैंक खातों में जमा राशि एटीएम कार्ड के जरिये निकासी कर ली जाती थी. साजिद के नाम से देवघर के एक्सिस बैंक में एकाउंट है. उसका उपयोग गिरोह के सदस्य पैसे उड़ाकर रखने व बाद में एटीएम से निकासी के लिए करते थे. पुलिस पूरे मामले में गहन अनुसंधान कर रही है, ताकि जिले में आधा दर्जन से अधिक साइबर क्राइम मामलों के पीड़ितों को न्याय मिल सके.