देवघर: एएस कॉलेज का 44वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह बुधवार को विज्ञान संकाय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रभारी कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद ने ठाकुर अनुकूल चंद व संस्थापक प्राचार्य डॉ एच नारायण की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. म्यूजिक शिक्षक राकेश परिहस्त के तबले की थाप पर कॉलेज की बीएड की छात्र-छात्रओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. एकेडमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को कुलपति ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि प्रभारी कुलपति ने कॉलेज को स्थापित करनेवाले महापुरुष को नमन करते हुए स्थापना दिवस मनाने को गर्व की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्राध्यापकों की काफी कमी है.
प्राध्यापकों की नियुक्ति हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. ऐसे में कॉलेजों में छात्रों व विषयों के अनुपात में आवश्यकता अनुसार प्राध्यापकों का तबादला किया जायेगा. इससे छात्रों को अध्यापन कार्य से वंचित नहीं होना पड़ेगा. प्राध्यापकों व छात्रों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से ले रहा है. उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा के बाद मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. निश्चित रूप से भविष्य में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दरजा मिलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने कहा : कॉलेज ने शून्य से सफर शुरू कर मुकाम हासिल किया है. कॉलेज के विकास के लिए सत्संग आश्रम से हर वक्त सहयोग मिला. इसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ एनके द्विवेदी ने किया.
शिक्षा में गुणात्मक सुधार की जरूरत : प्रो प्रकाश सिंह
विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रो प्रकाश सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि एएस कॉलेज में 1.20 करोड़ की लागत से साइंस भवन निर्माण के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने कॉलेज को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
समारोह में उपस्थित गणमान्य
स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो शेषनाथ राय, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो पशुपति राय, सत्संग आश्रम के सहायक सचिव शिवानंद प्रसाद, प्रो फणिभूषण यादव, प्रो शंभु प्रसाद, प्रधान लिपिक सदानंद सिंह, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रीति प्रसाद, देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह, डॉ अनिल कुमार सहित काफी संख्या में प्राध्यापक व छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित थे.