मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल का नया भवन महीनों पूर्व बन कर तैयार होने के बाद भी मरीजों को को इन डोर व आपातकाल सेवा अस्पताल के पुराने भवन में ही मुहैया करायी जा रही है.
नये अस्पताल भवन में स्वास्थ्य सुविधा को शिफ्टिंग नहीं किया गया है. नये भवन में ओपीडी, लैब व कार्यालय संचालित है. ऐसे में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए इधर-उधर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
30 शय्या वाले नये अस्पताल भवन में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है. पेयजल की समुचित व्यवस्था भी अधर में है़ ऐसे में कहा जा सकता है कि अनुमंडलीय अस्पताल के नये भवन को शिफ्ट करने में बिजली और पानी बाधा बनी हुई है. फिलहाल पुराने और जजर्र अस्पताल में मरीजों को भरती किया जा रहा है. चिकित्सकों द्वारा इलाज भी इसी पुराने भवन में हो रहा है.