7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टास्क फोर्स को भी चुनौती: खत्म हो रहे हैं पहाड़, देवघर में खुलेआम हो रहा पत्थरों का अवैध खनन

देवघर: खनन विभाग व पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के कारण जिले में अवैध खनन तेजी से हो रहा है. जिले के पालोजोरी, देवीपुर, देवघर व मोहनपुर प्रखंड में अवैध उत्खनन परवान पर है. सर्वाधिक उत्खनन पालोजोरी प्रखंड में चल रहा है. अवैध खनन से जुड़े कारोबारी कई क्षेत्रों में अवैध क्रशर भी चला रहे हैं. इसमें […]

देवघर: खनन विभाग व पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के कारण जिले में अवैध खनन तेजी से हो रहा है. जिले के पालोजोरी, देवीपुर, देवघर व मोहनपुर प्रखंड में अवैध उत्खनन परवान पर है. सर्वाधिक उत्खनन पालोजोरी प्रखंड में चल रहा है. अवैध खनन से जुड़े कारोबारी कई क्षेत्रों में अवैध क्रशर भी चला रहे हैं. इसमें खनन विभाग भी चुप्पी साधे हुए है. खनन विभाग से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की आड़ में ही क्रशर कई जगह चलाया जा रहा है.

जबकि कई पुराने क्रशर रिनुवल भी नहीं हुआ है. बावजूद बगैर विभागीय अनुमति के क्रशर चला रहा है. यही स्थिति अवैध खनन में भी है. आवेदक लीज लेने के लिए आवेदन तो देते हैं, लेकिन उससे पहले पत्थरों का खनन चलता है. पत्थरों का अवैध खनन व क्रशर का संचालन पर लगाम कसने के लिए जिले में गठित टास्क फोर्स भी फेल साबित हो रही है. पिछले 15 दिनों में टास्क फोर्स ने एक भी अवैध खनन व क्रशर पर कार्रवाई नहीं की है. अवैध पत्थर खनन में अवैध विस्फोटकों का भी धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है.

मोहनपुर में डीसी ने पकड़ा था अवैध खनन करते
मोहनपुर प्रखंड में भी दोमुआन, सीमरजोर, बंका, बीचगढ़ा व बारा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध पत्थर का खनन चल रहा है. कई जगहों पर लीज के दायरे से बाहर भी अवैध खनन चल रहा है. दोमुहआन में बड़ी पहाड़ी को ही अवैध खनन से खोखला कर दिया है. एक वर्ष पूर्व तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार ने स्वयं दोमुहान में अवैध खनन करते पकड़ा था. डीसी को देखते ही अवैध खनन करने वाले भाग गये थे. लेकिन ट्रेक्टर को जब्त किया गया था व प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें एक व्यक्ति जेल भी जा चुका है. बावजूद दोमुहान समेत सीमरजोर इलाके में अवैध खनन जारी है.
‘ अवैध पत्थर खनन व क्रशर की सूचना मिलते ही छानबीन की जाती है. पिछले कुछ दिनों में कार्रवाई भी हुई है. इन प्रखंडों में अवैध खनन व क्रशर संचालन की सूचना नहीं है. बावजूद सीओ व थाना प्रभारी को निरीक्षण व कागजातों की जांच करना है. इसके लिए टास्क फोर्स गठित है. जल्द ही उपायुक्त से पुलिस बल का डिमांड कर खनन विभाग ही निरीक्षण शुरू करेगी’
– दिलीप कुमार तांती, डीएमओ, देवघर
पालोजोरी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन
पालोजारी अंचल क्षेत्र के पिछड़ी, पातटिपी, पिंडरा, बेदिया, नावाडीह, शितलुडीह, सिरसिया सहित कई अन्य इलाकों में अवैध पत्थरों का उत्खनन जारी है़ पत्थर माफियाओं द्वारा पत्थरों का उत्खनन कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अवैध उत्खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है़ इन पत्थरों का उपयोग गैर सरकारी के साथ-साथ सरकारी कार्यो में भी हो रहा है. कुछ माह पूर्व एसडीओ नंद किशोर लाल ने सुग्गी पहाड़ी में छापेमारी कर अवैध पत्थर खदान से एक ट्रैक्टर व पंपिंग सेट भी जब्त किया था़ बावजूद इसके अवैध खनन रूकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है़
खनन विभाग से 80 खदान को लीज
खनन विभाग से जिले भर में 80 पत्थर खदानों को लीज दिया गया है. जबकि 75 क्रशर को संचालन के लिए लाइसेंस दिया गया है. खनन विभाग से यह 80 पत्थर खदान व 75 क्रशर सूचिबद्ध है. शेष संख्या में कोई आवेदन की प्रक्रिया की आड़ में तो कोई खुलेआम खनन व क्रशर संचालन कर रहा है. इससे सरकार को प्रति माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें