जसीडीह: जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत परिसर भवन में शनिवार को समारोह आयोजित पंचायत प्रशिक्षण के रिटायर्ड बीपीआरओ (प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी) सियारम सिंह, ओंकारनाथ झा (व्याख्याता),राम दुलार वर्मा (व्याख्याता) एवं रघुनंदन यादव (रात्रि प्रहरी) को विदाई दी गयी.
पीटीआइ प्राचार्य इंदु गुप्ता ने कहा कि बीपीआरओ श्री सिंह, व्याख्याता श्री वर्मा एवं रात्रि प्रहरी श्री यादव 31 जनवरी 15 को रिटायर्ड हुए. जबकि व्याख्याता श्री झा 31 दिसंबर-14 को रिटायर्ड हुए. उन्होंने कहा कि नौकरी में आने के बाद एक निर्धारित तिथि को हर कर्मियों को रिटायर्ड होना है.
लेकिन अपने कार्य के दिनों ने इन लोगों ने जो ड्यूटी को ड्यूटी समझ सच्चे मन व लगन के साथ जो काम किये वह न केवल यादगार बन गया बल्कि अन्य कर्मियों के लिए मार्गदर्शन है. इस अवसर पर डॉ युगल किशोर चौधरी, डॉ सुनील तिवारी, अशोक कुमार वर्मा (बीपीआरओ) आदि ने अवकाश प्राप्त कर्मियों के कार्यो की सराहना कर इनके कार्य से सीखने की सलाह दी. मौके पर पीटीआइ के प्रधान लिपिक कौशल किशोर झा, रामचंद्र पांडेय, नित्यानंद प्रसाद, राजीव कुमार, गुलाब, नरेश प्रसाद झा, लिपिक शशिभूषण यादव, रविंद्र प्रसाद सिंह, बबलू आदि उपस्थित थे.