14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा में सफलता के आवश्यक टिप्स

फोटो 30 विजय फोल्डर में राजीव कपूर के नाम से है.डॉ राजीव कपूरसहायक शिक्षकआरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर.——————-विषय : हिंदीअंक: 100समय: 3.15 घंटा—————- निबंध का विषय शैक्षणिक, पर्यावरण, राजनीति एवं समसामयिक इवेंट होगा- पत्र लेखन का स्तर : मित्र अथवा पिता के नाम – शिक्षा विभाग, नगर निगम अथवा प्रधानाध्यापक के नाम भी होगा पत्र लेखन […]

फोटो 30 विजय फोल्डर में राजीव कपूर के नाम से है.डॉ राजीव कपूरसहायक शिक्षकआरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर.——————-विषय : हिंदीअंक: 100समय: 3.15 घंटा—————- निबंध का विषय शैक्षणिक, पर्यावरण, राजनीति एवं समसामयिक इवेंट होगा- पत्र लेखन का स्तर : मित्र अथवा पिता के नाम – शिक्षा विभाग, नगर निगम अथवा प्रधानाध्यापक के नाम भी होगा पत्र लेखन का आधार- बाल गोविंद भगत एवं मानवीय करुणा की दिव्य चमक अध्याय पर आधारित होगा दीर्घउत्तरीय प्रश्न – स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्की का खंडन अध्याय भी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण – पाठ से संबंधित 38 अंकों के पूछे जायेंगे लघु उत्तरीय एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्नसंवाददाता, देवघर झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 में हिंदी विषय में 100 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षार्थी मूल बातों पर ध्यान रख कर तैयारी करें तो 70 से 90 अंक सहज प्राप्त किया जा सकता है. प्रश्न संख्या एक और दो अपठित गद्यांश से होते हैं. यह 20 अंकों का होता है. इसमें शीर्षक का चुनाव काफी आसान होता है. जिन शब्दों की पुनरावृत्ति बार-बार हो रही है. उसी के ईद-गिर्द आप शीर्षक का चुनाव कर सकते हैं. प्रश्न संख्या तीन 10 अंकों का निबंध लेखन पर आधारित होता है. तीन विकल्प में से किसी एक पर लिखना होता है. प्रश्न संख्या चार, पांच अंकों का पत्र लेखन से संबंधित होता है. इसमें दैनिक समस्याओं से जुड़ा विषय होता है. प्रश्न संख्या पांच से नौ तक 15 अंकों का व्याकरण से संबंधित होता है. इसमें क्रिया भेद, रिक्त स्थानों की पूर्ति, वाक्य भेद, वाक्य परिवर्तन, समास विग्रह, परसर्ग, अनुलोम-विलोम, पर्यायवाची शब्दों से संबंधित होता है. प्रश्न संख्या 10 से 17 तक कुल 50 अंकों का प्रश्न पाठ्य-पुस्तक से संबंधित होता हैे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें