14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक का लिंक फेल होने से खाताधारी परेशान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में परेशान खाताधारीप्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के इलाहाबाद बैंक की शाखा का लिंक फेल होने से खाताधारियों को पैसा निकासी में परेशानी का सामना करना पड़. खाताधारियों में अहिल्या देवी, प्रह्लाद राणा, सरस्वती देवी, फूलसूम बीबी, यमिया देवी, गौरी देवी, फूटवा देवी, लखीया देवी सफिक मियां एवं पूर्व प्रमुख नवीन देव आदि […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में परेशान खाताधारीप्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के इलाहाबाद बैंक की शाखा का लिंक फेल होने से खाताधारियों को पैसा निकासी में परेशानी का सामना करना पड़. खाताधारियों में अहिल्या देवी, प्रह्लाद राणा, सरस्वती देवी, फूलसूम बीबी, यमिया देवी, गौरी देवी, फूटवा देवी, लखीया देवी सफिक मियां एवं पूर्व प्रमुख नवीन देव आदि ने बताया कि वे लोग वृद्धा व विधवा पेंशनधारी हैं. सबों का खाता इलाहाबाद बैंक जसीडीह में हैं. इन लोगों ने बताया कि बैंक खुलने के बाद से ही पैसा निकासी के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन दिन के एक बजे तक उन लोगों का पैसा निकासी नही हो सका. जबकि शनिवार होने के कारण दिन के 1.30 बजे के बाद बैंक बंद हो गया. उधर बैंक के परिचालन प्रबंधक आरके वर्णवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे से ही बैंक का लिंक (बीएसएनएल) फेल है और शनिवार एक बजे तक ठीक नहीं हुआ. लिंक फेल होने की सूचना बीएसएनएल के कई पदाधिकारियों को दी गयी थी. लेकिन ठीक नहीं हो पाया है. इस कारण बैंक का काम बंद हो गया है औरखाताधारियों का भुगतान नहीं हो पाया है. श्री देव ने कहा कि बैंक कर्मियों का कार्य सराहनीय है लेकिन लिंक फेल होने से लोगों को परेशानी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें