देवघर: भागलपुर डाक प्रमंडल कर्मचारी कांवरियों के रुप में श्रावणी मेले में देश को हरियाली का संदेश दे रहे हैं. 15 डाक कर्मचारी हरे वस्त्र में सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर की ओर रवाना हुए हैं. कांवरियों के जलपात्र व वस्त्र में ‘पेड़ बचाओ-देश बचाओ’ का संदेश लिखा हुआ है. डाक कर्मचारी सेवा शिविरों में रूकने के बाद कांवरियों को प्रचार-प्रसार कर भी इसका संदेश दे रहे हैं.
डाक कर्मचारी सह कांवरिया निलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रकृति की मार पिछले दिनों केदारनाथ में पूरी दुनिया ने देखा, इसे बचाने की जिम्मेवारी मानव को ही है. इसलिए हमलोगों ने प्रकृति की रक्षा के लिए हरा वस्त्र धारण कर ‘पेड़’ बचाने का संदेश दिया है. पिछले 16 वर्षो से यह सिलसिला जारी है. कांवरियों की टोली में डाक कर्मचारी निलेश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पोद्दार, अजय आजाद, अंजनी कुमार, सुनील पंकज, जयकिशोर, संजीव कुमार, अंगेश, संजय व सौरभ आदि है.
जिलेबिया मोड़ के पास लगा डाक विभाग का भव्य शिविर भागलपुर डाक प्रमंडल कर्मचारी का नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर बिहार के जिलेबिया मोड़ पर लगाया गया है. इस सेवा शिविर में शरबत, चाय व दवा की सुविधा दी जा रही है. पूरे एक माह तक डाक कर्मचारी कांवरियों की सेवा में जुटे रहेंगे. सेवा कार्य में डाक डाक कर्मचारी देवेंद्र सिंह, राजेंद्र कुवंर, अजरुन पंडित व श्रवण पंडित है.