10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन दौड़

मधुपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. अप्पू मल्टी जिम की ओर से आयोजित इस दौड़ का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप हरी झंडी […]

मधुपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. अप्पू मल्टी जिम की ओर से आयोजित इस दौड़ का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखा कर किया.

मौके पर श्री लाल ने कहा कि मैराथन दौड़ के आयोजन से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के पूर्व मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाता है. दौड प्रखंड से प्रारंभ होते हुए सेठ विला, खलासी मोहल्ला, बेलपाडा, डालमियां कूप, गांधी चौक, थाना रोड होते हुए रेलवे फुटबॉल मैदान पहुंची.

दौड़ में प्रथम विरेंद्र यादव, द्वितीय मुकेश राय व तृतीय गौरव मरांडी रहे. प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विजेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में डाकबंगला में पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, पप्पू यादव, अरविंद यादव, मो श्याम, अल्ताफ हुसैन, मलय बोस, महेंद्र घोष, सचिन रवानी, मो शाहीद, शाहीद अलिमी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें