देवघर: मंदिर से लेकर पूरा रूट लाइन में कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मचती रही. पार्वती मंदिर में पूजा करने के लिए कांवरियों की भीड़ संभालने में पुलिस प्रशासन भी फेल दिखी. पूजा करने के लिए कांवरिये एक दूसरे के ऊपर चढ़ कर जाने की कोशिश करते नजर आये. सबसे खराब हालत महिलाओं की रही. स्थिति बिगड़ती देख ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी महिलाओं को ऊपर खींचते नजर आये.
रोकने के बाद भी कांवरिये रुकना नहीं चाह रहे थे. ऐसा ही कुछ हाल बाबा मंदिर के मेन गेट के समीप हुआ. जलपात्र में जल डालने को लेकर कांवरियों पर लाठी बरसायी गयी.
इस दौरान कांवरियों के बीच भी अफरा-तफरी रही. वहीं रूट लाइन में कांवरिया बीच-बीच में हंगामा कर रहे थे. लगभग तीन से चार घंटे के दौरान रूट लाइन में कांवरियों की जत्था जैसे थम सी गयी थी. कांवरियों की भीड़ बढ़ने से वहां उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों की परेशानी बढ़ने लगी. रूट लाइन में दो लाइन लगायी गयी थी. उसमें परिवार कांवरियों की लाइन थी, लेकिन कुछ कांवरिया उसमें घुसपैठ करने में लगे थे.