Advertisement
वैन समेत दो आरोपित धराये
मधुपुर से मवेशी चोरी कर भाग रहे थे, दुमका में पुलिस ने पकड़ा मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सबैजोर गांव से मवेशी चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को वाहन समेत पकड़ लिया. बताया जाता है कि पकड़े गये दोनों आरोपित गुरुवार की रात सहदेव यादव की मवेशी चोरी कर पिकअप वैन संख्या […]
मधुपुर से मवेशी चोरी कर भाग रहे थे, दुमका में पुलिस ने पकड़ा
मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सबैजोर गांव से मवेशी चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को वाहन समेत पकड़ लिया. बताया जाता है कि पकड़े गये दोनों आरोपित गुरुवार की रात सहदेव यादव की मवेशी चोरी कर पिकअप वैन संख्या जेएच 11एल/ 1413 से गांव से भाग रहे थे.
इसी दौरान सहदेव की नींद खुल गयी. उन्होंने बाइक से उनका पीछा किया. लेकिन बाइक का तेल खत्म हो जाने के कारण वे भाग निकले. इसके बाद सहदेव ने मोबाइल से इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस को भाग रहे पिकअप वैन का नंबर भी बताया.
इसके बाद मधुपुर पुलिस ने सारठ, पालोजोरी व दुमका पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. दुमका में पुलिस ने चोरी के प्रयोग में लाये गये वाहन के साथ चालक मो इनामुल व बेंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी विनोद यादव को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपितों ने मवेशी बेच दिया था. पुलिस मवेशी की तलाश कर रही है. इससे पूर्व भी पिछले एक वर्ष से के दौरान सबैजोर गांव से चार गाय की चोरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement