– मेधा सूची देवघर डॉट एनआइसी डॉट इन पर जारीसंवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध शुक्रवार की शाम मेधा सूची ऑनलाइन जारी कर दी गयी. ऑनलाइन मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग 24 व 25 जनवरी को होगा. कक्षा एक से पांचवीं तक में उर्दू शिक्षकों (योजना मद में) की रिक्तियां 102 व सामान्य शिक्षकों के लिए 649 शिक्षकों का पद रिक्त है. इसमें गैर योजना मद में 325 शिक्षक एवं गैर पारा शिक्षक 324 है. बॉक्स के लिए : विभाग द्वारा जारी गयी थी रिक्तियां :पदरिक्तियांउर्दू102 (योजना मद में)सामान्य 649 (गैर योजना मद मे. इसमें 325 पारा एवं 324 गैर पारा के लिए है)पद के विरुद्ध प्राप्त हुआ था आवेदन : पद प्राप्त आवेदनउर्दू (नन पारा)193उर्दू (पारा)259सामान्य (नन पारा)2347सामान्य (पारा)8265—————कुल(उर्दू+सामान्य)11064क्या रहा खास – रिक्तियों के विरुद्ध प्राप्त हुआ था 11 हजार 64 आवेदन – स्क्रूटनी में 977 आवेदन किया था निरस्त- प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 1073 आपत्ति मिला था विभाग को- शिक्षा विभाग को मिला हाथों हाथ 310 एवं डाक से 192 आपत्तियां- एक अगस्त से सात अगस्त तक मांगा गया था आपत्ति- 11 एवं 12 अगस्त को किया गया था 1073 आपत्तियों का निबटारा- अभ्यर्थियों के फॉर्म स्क्रूटनी में लगाये गये थे पंद्रह टीम- लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता जारी होने के बाद थम गयी थी नियुक्ति की प्रक्रिया
BREAKING NEWS
प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का नाम हुआ ऑन लाइन
– मेधा सूची देवघर डॉट एनआइसी डॉट इन पर जारीसंवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध शुक्रवार की शाम मेधा सूची ऑनलाइन जारी कर दी गयी. ऑनलाइन मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग 24 व 25 जनवरी को होगा. कक्षा एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement