– 24 जनवरी को कांवर लेकर पहुंचेंगे बाबाधाम- आठ कांवरिये व दो सेवक हैं जत्थे में- 13 अक्तूबर को चले हैं गंगोत्री सेविधि संवाददाता, देवघर गोमुख गंगोत्री समाज, देवघर का एक धार्मिक जत्था गोमुख गंगोत्री से पावन गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना के क्रम में बटिया पहुंच चुके हैं. कांवरियों का जत्था 13 अक्तूबर 2014 को ही गंगोत्री से पैदल चलते हुए जमुई जिले के बटिया स्थित बाबा झूमराज थान के पास आने की खबर पर उक्त समाज के दर्जनों लोग उनकी अगुवाई के लिए देवघर से बटिया पहुंचे और धार्मिक भाव से स्वागत किया. बताया गया है कि आठ कांवरिये तथा दो सेवक इस धार्मिक जत्थे में हैं. आस्था का असीम भाव लिये सभी कांवरिये 95 दिनों के बाद बाबा झूमराज के दरबार में पधार चुके हैं. वहीं पर एक स्कूल में जत्था के सभी कांवरिये ठहरे हैं. 24 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहंुच कर गोमुख गंगोत्री का जला बाबा को अर्पित करेंगे. देवघर से अगुवाई में समाज के जयदेव मिश्र, प्रकाश मिश्र, कुलदीप खवाड़े, अप्पू नरौने, विजय खवाड़े आदि बटिया गये और उनका स्वागत किये.कौन कौन हैं इस जत्थे के कांवरिये1. परमानंद मिश्र2. अनिल श्रृंगारी3.स्वामी रोहित मिश्र4.विजय मिश्र5.नंदू नरौने6.बाबुमणि परिहस्त7.नुनूमणि कंजीलवार8. राजू झा आदि———–
BREAKING NEWS
गोमुक गांगोत्री समाज का कांवर जत्था पहुंचा बटिया, की अगुवाई
– 24 जनवरी को कांवर लेकर पहुंचेंगे बाबाधाम- आठ कांवरिये व दो सेवक हैं जत्थे में- 13 अक्तूबर को चले हैं गंगोत्री सेविधि संवाददाता, देवघर गोमुख गंगोत्री समाज, देवघर का एक धार्मिक जत्था गोमुख गंगोत्री से पावन गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना के क्रम में बटिया पहुंच चुके हैं. कांवरियों का जत्था 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement