प्रज्ञा केंद्र के संचालक श्रीकांत यादव को आवेदन में हल्का कर्मचारी व सीआइ के हस्ताक्षर में शंका हुई. श्रीकांत ने हलका कर्मचारी व सीआइ के हस्ताक्षर को अन्य आवेदन के मूल हस्ताक्षर से मिलान किया. मिलान दोनों हस्ताक्षर में काफी अंतर पाया गया. इसकी सूचना सीओ सुशांत मुखर्जी को दी गयी. छानबीन में हस्ताक्षर फर्जी पाये गये. सीओ ने तुरंत आवेदक अमित दास को बुलाया.
Advertisement
मोहनपुर में आठ फर्जी प्रमाण पत्र धराया
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के ताराबाद गांव से आठ आवेदकों का फर्जी प्रमाण पत्र जांच में पाया गया. सोमवार को प्रज्ञा केंद्र में प्रमाण पत्र तैयार करने के दौरान जांच में यह मामला पकड़ में आया. ताराबाद गांव के चंदन कुमार दास, अमित दास, नंदलाल दास, अनिल दास, ज्योति कुमारी, प्रभु कुमार दास, उत्तम कुमार सुमन […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के ताराबाद गांव से आठ आवेदकों का फर्जी प्रमाण पत्र जांच में पाया गया. सोमवार को प्रज्ञा केंद्र में प्रमाण पत्र तैयार करने के दौरान जांच में यह मामला पकड़ में आया. ताराबाद गांव के चंदन कुमार दास, अमित दास, नंदलाल दास, अनिल दास, ज्योति कुमारी, प्रभु कुमार दास, उत्तम कुमार सुमन व बॉबी कुमारी के नाम से मोहनपुर प्रज्ञा केंद्र में जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किया गया.
पूछताछ में अमित ने बताया कि वे लोग रांची में पढ़ाई करते हैं, इसलिए सुविधा के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति को प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया था. अमित ने बताया कि हल्का कर्मचारी व सीआइ के फर्जी हस्ताक्षर के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सीओ ने आवेदक को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आपलोग उक्त बिचौलिये के खिलाफ लिखित शिकायत दें, नहीं तो आवेदकों पर ही कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement