10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बढ़ जाती है ऑटो चालकों की मनमानी

देवघरः श्रावणी मेले को पांच दिन ही गुजर गये हैं. ऑटो व तिपहिया वाहन चालक मनमानी पर उतर आये हैं. चालकों द्वारा बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. इस दिशा में प्रशासन व टेंपो यूनियन भी कोई पहल नहीं कर रही है. नतीजा यह है कि आधी रात के बाद जब […]

देवघरः श्रावणी मेले को पांच दिन ही गुजर गये हैं. ऑटो तिपहिया वाहन चालक मनमानी पर उतर आये हैं. चालकों द्वारा बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. इस दिशा में प्रशासन टेंपो यूनियन भी कोई पहल नहीं कर रही है. नतीजा यह है कि आधी रात के बाद जब चालकों को मौका मिलता है तो वो अपने स्तर से यात्रियों से 10 की जगह 15 -20 रुपये वसूल ले रहे हैं.

श्रद्धालुओं द्वारा आपत्ति करने पर चालक यूनियन संघ द्वारा किराये में वृद्धि की बात कहते हैं. इस संबंध में सीतामढ़ी के कांवरिया रमेश प्रसाद ने कहा कि पिछली रात वो ऑटो से देवघर आये चालक ने 15 रुपये किराया वसूला. चौकचौराहों पर प्रशासन की ओर से किराये की सूची लगाये जाने से चालक मनमाना पैसा कमा रहे हैं. ज्ञात हो 10-15 दिन पूर्व टेंपो यूनियन के अध्यक्ष ने जसीडीहदेवघर के बीच आठ रुपये की जगह 10 रुपये किराये की घोषणा की थी.

इस सिलसिले में किसी तरह की समस्या होने पर उन्होंने अपना नंबर जारी कर चालक द्वारा ज्यादा पैसा लेने की सूरत में यूनियन द्वारा कार्रवाई की बात कही गयी थी. मगर बात हवाहवाई हो गयी. नाम छापने की शर्त पर चालक ने बताया कि, तेलमोबिल के अलावा पार्ट्स की कीमत में वृद्धि हुई है. तो क्या यूनियन या संघ ही मदद करेगा. तो क्यों कमाएं.

जो निर्धारित किराया है. वही पैसा ले रहे हैं. उससे ज्यादा नहीं ले रहे. मेरे साथ इस तरह की अब तक कोई बात नहीं हुई है.
अरूण रजक, ऑटो चालक

निर्धारित किराया ही वसूल रहे हैं. रही बात संघ के निर्देश की तो मेले में कमाने का अवसर है. ऑटो चालक अब नहीं कमायेगा तो कब कमायेगा. यदि कोई कहता है तो गलत कह रहा है.
हेमंत कुमार, ऑटो चालक

यूनियन ने प्रशासन से टेंपो यूनियन के कर्मियों को पास इश्यू करने की अपील की थी. ताकि ऑटो चालकों पर नियंत्रण हो सके. यूनियन ने प्रशासन को सभी गाड़ियों कर्मियों के नाम की सूची सौंपी थी. मगर पास नहीं मिला. नोइंट्री जोन की बात क्लब ग्राउंड में प्रवेश की बात कह कर पुलिस वाले चालकों पर ज्यादती कर रहे हैं.
कन्हैया झा, अध्यक्ष, टेंपो यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें