10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु का गर्भगृह बन कर तैयार

-26 जनवरी से शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव-देश के कई प्रांतों से आयेंगे भक्तसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु का भव्य गर्भ-गृह बन कर तैयार है. यहां शिव परिवार, बालाजी सहित अखंड ज्योत के लिए भी गर्भ-गृह बनाया गया है. 26 जनवरी से मंडल भवन में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन समारोह विधिवत […]

-26 जनवरी से शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव-देश के कई प्रांतों से आयेंगे भक्तसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु का भव्य गर्भ-गृह बन कर तैयार है. यहां शिव परिवार, बालाजी सहित अखंड ज्योत के लिए भी गर्भ-गृह बनाया गया है. 26 जनवरी से मंडल भवन में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन समारोह विधिवत शुरू होगा. यह 31 जनवरी तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडि़सा, छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों से भक्त आयेंगे. इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां ने बताया कि श्रीश्याम प्रभु के गर्भ-गृह की सजावट सिद्धहस्त कलाकार कर रहे हैं. प्रतिदिन संध्या में नामचीन कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. श्री सुल्तानियां ने बताया कि 29 जनवरी को पूजा कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोपहर में झौसागढ़ी गोशाला से विराट निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें श्याम प्रभु की सवारी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां शामिल रहेगी. 30 जनवरी से मंडल में श्रीश्याम प्रभु के दरबार में श्रीश्याम बाबा का प्रथम दर्शन भक्त कर पायेंगे. रात्रि में आठ बजे से आठ प्रहर अखंड ज्योत के साथ भक्तजन भजन कीर्तन में शामिल होंगे. इसे सफल बनाने में प्रेम अग्रवाल, श्याम सुंदर सोंथालिया, विनोद परसुरामका, मुरारी सर्राफ, श्याम जालान, विमल खेतान, गणेश भिवानीवाला, देवी प्रसाद मोदी, संतोष गुटगुटिया, जगदीश मुंदड़ा, सचिन सुल्तानियां, राज कुमार ड्रोलिया, गोपाल बजाज, सुनील अग्रवाल, मनोहर लाल सुल्तानियां, संजय बंका आदि दर्जनों लोग जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें