21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध हालत में महिला को थाना लाया, सुबह में छोड़ा

देवघर. देर रात में संदिग्ध हालत में घूम रही एक महिला को नगर पुलिस की गश्ती दल ने थाना लाया और सुबह में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया, हालांकि उक्त महिला को लेने उसके कोई परिजन थाना नहीं आये थे, पुलिस ने उसे अकेले थाने से रिहा किया. आखिर महिला को पुलिस ने किसकी […]

देवघर. देर रात में संदिग्ध हालत में घूम रही एक महिला को नगर पुलिस की गश्ती दल ने थाना लाया और सुबह में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया, हालांकि उक्त महिला को लेने उसके कोई परिजन थाना नहीं आये थे, पुलिस ने उसे अकेले थाने से रिहा किया. आखिर महिला को पुलिस ने किसकी जिम्मेवारी पर छोड़ा है, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है. सूत्रों के अनुसार उक्त महिला को किसी दो युवकों ने रात में चोपा मोड़ के समीप से साथ लाया था. देर रात में उन युवकों ने प्राइवेट बस स्टैंड के समीप एक ऑटो पर जबरन बैठा दिया और चोपा मोड़ छोड़ देने कहा. ऑटो चालक ने उन युवकों से अकेली महिला को लेकर रात में छोड़ने जाने से असमर्थता जाहिर की. चालक को उन युवकों ने थप्पड़ जड़ते हुए जान मारने की धमकी दी. डर के मारे महिला को गोशाला के समीप लाकर ऑटो चालक ने किराया मांगा, नहीं देने पर महिला को गाड़ी से उतरने कहा. इसी बात को लेकर किचकिच होने लगी. उस रास्ते होकर गुजर रहे कुछ लोग भी रुक कर यह मजमा देखने लगे. इसी बीच नगर थाने का गश्ती दल पहुंचा और ऑटो समेत महिला को थाने ले गयी. पूछने पर नगर पुलिस ने बताया कि ऑटो को रात में ही छोड़ दिया गया था, किंतु महिला को सुबह में छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें