देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित ठढ़ियारा पंचायत के आदिवासी गांव बरमसिया में नन-आइएपी से बनने वाली सड़क में घटिया पत्थर के इस्तेमाल के खिलाफ ग्रामीणों ने ग्राम सभा की बैठक बुलायी. बैठक में जिला परिषद जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, मुखिया रानी मरांडी व पंचायत समिति सदस्य स्नेहलता किस्कू ने भाग लिया. बैठक में संवेदक द्वारा गिराये गये घटिया पत्थर(ग्रेड-1) को हटाये जाने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने देने का निर्णय लिया गया.
जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों ग्रामीणों के बुलावे पर निरीक्षण के दौरान घटिया पत्थर हटाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया था, बावजूद पत्थर को हटाने के बजाय उसे रोड में लगाया गया व मोरम के जगह मिट्टी गिराया गया. कई जगह बिना रोलिंग किये पत्थर लगाया जा रहा है. बैठक के दौरान मौजूद संवेदक भरतलाल भैया को जिप अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य करें, पंचायतीराज में ग्रामीण विकास के कार्यो कोई कोताही नहीं होने दिया जायेगा. जवाब में संवेदक ने कहा कि वे शादी व्यस्त हो गये थे, घटिया पत्थर को हटा लिया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता ने जारी किया था नोटिस
विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर संवेदक को नोटिस जारी कर घटिया पत्थर हटाने का निर्देश दिया था, बावजूद पत्थर बिछाया गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नोटिस के बावजूद अगर पत्थर लगाया गया तो इसका विपत्र नहीं बनाया जायेगा व भुगतान नहीं होगा.
बोकराबाद सड़क में भी मिली गड़बड़ी
जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने आरइओ से बन रही 80 लाख की सड़क भगवानपुर–बोकराबाद का भी निरीक्षण किया. यहां भी ग्रामीणों ने सड़क पर घटिया पत्थर लगाने की शिकायत की थी. जिप अध्यक्ष ने कनीय अभियंता दिलीप सिंह को घटिया पत्थर हटाने का निर्देश दिया. कनीय अभियंता ने कहा कि पूर्व से ही घटिया पत्थर के इस्तेमाल पर रोग लगा दी गयी है व इसे तेजी से हटाया जा रहा है.