देवघर: आसनसोल से श्रावणी मेला देवघर में कार्यक्रम करने आ रहा कलाकार नशाखुरानी का शिकार हो गया. इस दौरान कलाकार का एक बैग भी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ले भागे. बैग में आसनसोल निवासी कलाकार पार्थो दास का कपड़ा सहित अन्य सामान था. बैग में क्या-क्या कीमती सामान था, इसका डिटेल्स नहीं मिल पाया है. पार्थो बेहोश है, सदर अस्पताल में भरती कर इलाज करायी जा रही है.
उसका दो अन्य साथी प्रदीप व सचिन भी साथ में आ रहा था. वे दोनों ट्रेन में भीड़ रहने के कारण उसके साथ नहीं चढ़ पाये. दूसरी बोगी में वे लोग सवार हुए थे. पार्थो के गले में सोने की चेन व कलाई घड़ी भी था, जो बच गया. साथियों ने बताया कि पार्थो ऑक्टो पैड प्लेयर बजाता है. तीनों 9:20 की इएमयू से आ रहा था.
साथियों के अनुसार लगता है कि ट्रेन पर पार्थो ने किसी का कुछ दिया हुआ खा लिया होगा. इसकी सूचना पाकर देवघर के कलाकार उत्तम ठाकुर सहित अन्य जसीडीह पहुंचे और आरपीएफ-जीआरपी की मदद से उसे स्टेशन से बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल लाया. पार्थो के इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.