-पांच विकेट लेकर हिमांशु बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा वारियर्स का मुकाबल प्रशांत इलेवन नेसंवाददाता, देवघरहिमांशु शेखर के शानदार प्रदर्शन से वारियर्स क्रिकेट क्लब ने शांति देवी क्रिकेट एकेडमी को 13 रनों से पराजित कर दिया. हिमांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट मैच में वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें विशाल ने 20, महादेव ने 14, अरबाज व अमर ने 12-12 रनों का योगदान दिया. शांति देवी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिव, आशीष, रोशन व इस्तियाक ने दो-दो व आरिफ और मोदासिर ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में उतरी शांति देवी क्रिकेट एकेडमी ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. इसमें जीशन ने 16, रोशन ने 11, इस्तियाक ने 10 व शिव ने नौ रनों का योगदान दिया. वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु शेखर ने 20 रन देकर पांच विकेट, रिषु ने तीन विकेट व प्रकाश ने दो विकेट झटके. पिंटू साह, पंकज राज अंपायर व परिनव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.
BREAKING NEWS
खेल पेज के लिए…..हिमांशु की घातक गेंदबाजी से वारियर्स की जीत
-पांच विकेट लेकर हिमांशु बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा वारियर्स का मुकाबल प्रशांत इलेवन नेसंवाददाता, देवघरहिमांशु शेखर के शानदार प्रदर्शन से वारियर्स क्रिकेट क्लब ने शांति देवी क्रिकेट एकेडमी को 13 रनों से पराजित कर दिया. हिमांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement