देवघर: कांवरिया पथ स्थित सरासनी में जलार्पण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगायी रिस्ट बैंड एक्टीवेशन सेंटर में तकनीकी गड़बड़ी आने से बैंड का एक्टीवेशन बंद हो गया. सरासनी सेंटर से एक भी रिस्ट बैंड का एक्टीवेशन नहीं हो पाया.
तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार सरासनी सेंटर से नंदन पहाड़ कंट्रोल रूम तक वाय-फाइ कनेक्ट नहीं हो पाने से सर्वर काम करना बंद कर दिया. इससे एक भी कंप्यूटर चालू नहीं हो पाया. कांवरिये 10 रुपये शुल्क जमा कर रिस्ट बैंड खरीदा. इसके बाद काउंटर में सीधे मैनुअल तरीके से बिना फोटोका पहचान पत्र के साथ जलार्पण का समय दिया गया.
एक्टीवेशन काउंटर में कांवरियों को बिना फोटोवाला पहचान पत्र में कलम से लिख कर समय दिया गया. इस दौरान तीन घंटे के गेप में कांवरियों को जलार्पण का समय मिला.