करौं: थाना क्षेत्र के सिंहपुर मोड़ के पास मुकेश सिंह की दुकान में अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि आग लगने से दुकान में रखे कुरसी, टेबुल, दुकान में बिक्री के लिए रखा सामान, चार हजार नगद सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि सुबह वे दुकान में पूजा कर अगरबत्ती जाल कर वे घर चले गये. कुछ देर बाद लोगों ने सूचना दी कि उसके दुकान में आग लग गयी है.
आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया.