9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नं तीन के लोगों से वार्ता

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरनगर निगम क्षेत्र का वार्ड नं तीन देवघर-जसीडीह मार्ग को छूती है. यह शहर व ग्रामीण दोनों वर्गों को मिला कर बनाया गया है. यहां से कचहरी, वन विभाग, अग्निशमन आदि कई मुख्य कार्यालय काफी नजदीक है. इसमें लोगों की आबादी कुल 4357 है. […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरनगर निगम क्षेत्र का वार्ड नं तीन देवघर-जसीडीह मार्ग को छूती है. यह शहर व ग्रामीण दोनों वर्गों को मिला कर बनाया गया है. यहां से कचहरी, वन विभाग, अग्निशमन आदि कई मुख्य कार्यालय काफी नजदीक है. इसमें लोगों की आबादी कुल 4357 है. इसमें चंदाजोरी, मदारी चक दो गांवों को मिलाया गया है. निगम बनने के बाद भी लोग पूरी तरह से खुश नहीं हो पाये हैं. कई शिकायत अभी भी बनी हुई है. प्रस्तुत है लोगों के विचारतीर्थपुरोहित अनादि शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि निगम बनने से विकास तो हुआ है. लेकिन कई समस्याएं अभी भी बनी हुई है. उस पर ध्यान देने की जरुरत है.सेवानिवृत्त शिक्षक वकील चौधरी ने कहा कि निगम में शामिल होने से खुशी हुई है. पांच साल में कई कच्ची सड़कों का पक्कीकरण हुआ है. चाट दुकानदार बाबुल वणिक ने कहा कि निगम बनने के बाद वार्ड में विकास हुआ है. कई बड़ी समस्याओं का समाधान हुआ है. पार्षद ठीक काम कर रहे हैं. होटल संचालक नवीन शर्मा ने कहा कि निगम बनने के बाद भी वार्ड में कई जगहों में नाला तक नहीं बना है. यहां तक कि दुर्गाबाड़ी के पास एक ही ओर नाला बनाया गया है. वहां भी सफाई नहीं होती है. बाक्स के लिए वार्ड नं तीन एक नजर मेंकुल जनसंख्या -4357………………………………….प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सीमा-पूरब-वार्ड नं सात एवं 14 का अंशपश्चिम-डढ़वा नदीउत्तर-वार्ड नं दोदक्षिण-वार्ड नं 12……………………………………….क्षेत्र विस्तार-बेला बागान संपूर्ण, श्रीकांत रोड, उत्तर एवं दक्षिण भाग, मदारीचक व चंदाजोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें