14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 लाख का सामान उड़ाया

मधुपुर: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही अमेरिका में रहने वाली अप्रवासी भारतीय महिला डा सुलेखा चौधरी के बैग से चोरों ने नगदी सहित हीरे-सोने के जेवरात, पासपोर्ट-वीजा समेत करीब 80 लाख की संपत्ति उड़ा लिया. बताया जाता है कि सुलेखा अपने एक अन्य परिजन के साथ लखनऊ स्टेशन से हावड़ा जाने के लिए एसी […]

मधुपुर: अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही अमेरिका में रहने वाली अप्रवासी भारतीय महिला डा सुलेखा चौधरी के बैग से चोरों ने नगदी सहित हीरे-सोने के जेवरात, पासपोर्ट-वीजा समेत करीब 80 लाख की संपत्ति उड़ा लिया. बताया जाता है कि सुलेखा अपने एक अन्य परिजन के साथ लखनऊ स्टेशन से हावड़ा जाने के लिए एसी टू-टायर कोच के बर्थ नंबर 19/21 पर सवार हुई. दानापुर स्टेशन तक उन्होंने अपने सभी सामानों को देखा था.

इसके बाद सो गई. चितरंजन स्टेशन पर जब उसकी नींद खुली तो बैग में रखा बहुमूल्य हीरे का एक नेकलेस सेट, सोने का हार, कीमती रूबी स्टोन जडा हुआ सोने का हार, चार अंगुठी, कान-नाक का जेवर, वीडीओ कैमरा, 20 हजार अमेरिकी डॉलर, अमेरिका लौटने का हवाई यात्र का टिकट, पासपोर्ट, वीजा आदि सामान गायब था. सुलेखा ने तत्काल इसकी लिखित शिकायत कोच एटेंडेंट व हावड़ा स्टेशन प्रशासन को दिया. सुलेखा गत एक मई को सफर कर रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हावड़ा से शिकायत मिलने के बाद मधुपुर रेल थाना में शुक्रवार को कांड संख्या 13/13 दर्ज किया गया है.

जिसमें 80 लाख के सामान व जरूरी कागजात की चोरी का जिक्र है. बताया जाता है कि जांच के दौरान हावड़ा स्टेशन पर उक्त कोच से ही रेल पुलिस ने वीजा, पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात बर्थ संख्या 46 के पास से बरामद किया है. जानकारी हो कि डा सुलेखा अमेरिका के 3132 एकरॉन कोर्ट संतजोस में रहती है. वह फिलहाल कोलकाता के बीसी 23, साल्टलेक में रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें