14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने रात्रि निरीक्षण में आठ कर्मी मिले अनुपस्थित

एक दिन का वेतन काटाप्रतिनिधि, कुंडहित उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ अरविंद ओझा ने बीती रात प्रखंड का औचक निरीक्षण किया, जिसमें आठ प्रखंड कर्मी गायब मिले. सभी अनुपस्थित कर्मियों का बीडीओ श्री ओझा ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी […]

एक दिन का वेतन काटाप्रतिनिधि, कुंडहित उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ अरविंद ओझा ने बीती रात प्रखंड का औचक निरीक्षण किया, जिसमें आठ प्रखंड कर्मी गायब मिले. सभी अनुपस्थित कर्मियों का बीडीओ श्री ओझा ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी कर्मियों को अपने पदस्थापना मुख्यालय में रहना है. जो कर्मी नहीं रहेंगे उनको निलंबित करने का फरमान जारी किया जायेगा और रोजगार सेवक पंचायत भवन में नहीं रहेंगे तो उन्हें बरखास्त किया जायेगा. इसी आलोक में वे बीती रात बागडेहरी पंचायत भवन तथा मुड़ाबेडि़या पंचायत का निरीक्षण किया तो पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक नहीं मिले. वहीं प्रखंड परिसर के आवास में निरीक्षण किया तो अंचल के प्रधान लिपिक प्रकाश शंकर झा, मनरेगा जेइ कुमार आशिष, रमेश चंद्र मंडल, आलोक दास तथा सीइ मो एजारूल हक फरार पाये गये. वहीं बागडेहरी पंचायत के पंचायत सचिव अमर चंद्र पाल, जन सेवक वीरेन मुर्मू नहीं मिले. मुड़ाबेडि़या पंचायत में भी पंचायत सचिव विशेश्वर मरांडी एवं रोजगार सेवक हराधन हांसदा नहीं पाये गये. बीडीओ ने एक दिन का वेतन काट कर उपायुक्त को इसकी सूचना दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें