11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो 09 चितरा 01 तैयारी पूरीे

शहीद श्याम सुंदर सिंह की पुण्यतिथि आज, तैयारी पूरीचितरा प्रतिनिधि: चितरा कोलियरी में शहीद श्याम सुंदर सिंह की 21वीं पुण्यतिथि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मालूम हो कि आज ही के दिन मजदूर नेता श्याम सुन्दर सिंह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार निर्मम हत्या कर दी गई थी. शहीद श्याम सिंह […]

शहीद श्याम सुंदर सिंह की पुण्यतिथि आज, तैयारी पूरीचितरा प्रतिनिधि: चितरा कोलियरी में शहीद श्याम सुंदर सिंह की 21वीं पुण्यतिथि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मालूम हो कि आज ही के दिन मजदूर नेता श्याम सुन्दर सिंह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार निर्मम हत्या कर दी गई थी. शहीद श्याम सिंह मूल रूप से चितरा थाना क्षेत्र के धमना गांव के निवासी थे. शिक्षा ग्रहण के उपरांत उन्होने शिक्षा की अलख जगाने के लिए चितरा उच्च विद्यालय में पठन पाठन का कार्य किया लेकिन चितरा कोलियरी के मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखकर उनका शिक्षण कार्य में मन नहीं लगा व चितरा कोलियरी की राजनीति में कूद पड़े. साथ ही मजदूरों की दीन दशा को सुधारने के लिए तत्कालीन मजदूर नेता शशांक शेखर भोक्ता के साथ मिलकर रणनीति बनाये व संघर्षशील हो गये. उसके बाद से मजदूरों में आर्थिक व सामाजिक सुधार होने लगा. मजदूरों के हित में आंदोलन करते करते मजदूरों के बीच काफी लोकप्रिय हो गये. उनकी लोकप्रियता को बढ़ते देख असामाजिक तत्वों में खलबली मच गयी. असामाजिक तत्वों ने 10जनवरी 1994 को दिन के लगभग बारह बजे चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय से काम के सिलसिले में बाहर निकाल कर धोखे से गोली मार दी. मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले नेता मर कर अमर हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें