फोटो सुभाष के फोल्डर में-एक हेक्सा ब्लेड, एक हथौड़ी, शटर उखाड़ने का रड व दो चाकू बरामद-पत्रकार वार्ता में दी एसपी ने जानकारी, बीएन झा रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ासंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के चोरी व डकैती कांडों में संलिप्त तीन आरोपित एक बिना नंबर की ऑटो के साथ पंडित बीएन झा रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी राकेश बंसल ने बताया कि अपराध की योजना बनाते नगर थाना के गश्ती दल ने छापेमारी कर बिहार अंतर्गत बांका जिले के बेलीटीकर गांव निवासी कारु यादव उर्फ कल्लू, बांका के ही जोगडीहा निवासी अमित कुमार राम उर्फ बेचन व कारु साह को देर रात करीब डेढ़ बजे दबोचा. इनलोगों के पास से बिना नंबर की एक ऑटो सहित एक हेक्सा ब्लेड, एक हथौड़ी, एक रड व दो चाकू बरामद किया. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ऑटो से आकर ये सभी रात को नगर के विभिन्न इलाकों में चोरी कांडों को अंजाम देते हैं. चोरी के सामान को इसी ऑटो से लेकर अहले सुबह फिर बांका निकल जाते हैं. योजना बनाने के क्रम में इनलोगों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में कई चोरी व डकैती कांडों में संलिप्तता स्वीकारी है. छापेमारी टीम में शामिल नगर थाने के एएसआइ वीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित गृहरक्षक रुपेश कुमार चौधरी, अजय मंडल, बाकेश्वर यादव, दिनेश यादव व सिंधू राज को एसपी ने नगद रिवार्ड प्रदान किया.
BREAKING NEWS
चोरी व डकैती कांडों के तीन आरोपित गिरफ्तार, ऑटो जब्त
फोटो सुभाष के फोल्डर में-एक हेक्सा ब्लेड, एक हथौड़ी, शटर उखाड़ने का रड व दो चाकू बरामद-पत्रकार वार्ता में दी एसपी ने जानकारी, बीएन झा रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ासंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के चोरी व डकैती कांडों में संलिप्त तीन आरोपित एक बिना नंबर की ऑटो के साथ पंडित बीएन झा रोड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement