10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ की अध्यक्षता में हुई त्रिकुट में सुरक्षा संबंधित बैठक

फोटो : अमरनाथ में रोप-वे के नाम सेसंवाददाता, देवघरत्रिकुट पहाड़ में आये दिन पर्यटकों की शिकायत को लेकर गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में रोप-वे कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, सीओ सुशांत मुखर्जी, थाना प्रभारी अजय कुमार, मुखिया गुलशन तारा, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी व रोप-वे के […]

फोटो : अमरनाथ में रोप-वे के नाम सेसंवाददाता, देवघरत्रिकुट पहाड़ में आये दिन पर्यटकों की शिकायत को लेकर गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में रोप-वे कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, सीओ सुशांत मुखर्जी, थाना प्रभारी अजय कुमार, मुखिया गुलशन तारा, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी व रोप-वे के प्रबंधक एम वेग शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि त्रिकुट के गाइड व कैमरामैन को पहचान पत्र मिलेगा. सीओ की देखरेख में कुल 150 लोगों को पहचान पत्र मिलेगा. रोप-वे के बाहर नोटिस बोर्ड लगा हो, जिसमें गाइड लेने से पहले आइएनडी एवं नाम अवश्य देखने का निर्देश दिया गया. रोप-वे में रियायती टिकट का लाभ सिर्फ आइडी कार्ड वाले को ही मिलेगा. सिरसा व बसडीहा के लोगों को भी पहचान पत्र मिलेगा. रो-वे में दो चौकीदार सीओ द्वारा प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. रोप-वे के लिए एक एएनएम रोज व सप्ताह में दो दिन डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होगी. रोप-वे से पहाड़ पर ले जाये जाने वाली दुकानों के सामान का दर निर्धारण किया जायेगा व श्रावणी मेला के आधार पर मूल्य निर्धारण होगा. एसडीओ द्वारा पीएचइडी को पेयजल की व्यवस्था के लिखित रूप से निर्देश दिया जायेगा. त्रिकुट के आसपास अतिक्रमण की शिकायत सीओ व मुखिया को दी जायेगी. बैठक के बाद रोप-वे प्रबंधक ने बुधवार को पर्यटक शंभु सिंह के शिकायत पर एक गाइड के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें