फोटो : अमरनाथ में रोप-वे के नाम सेसंवाददाता, देवघरत्रिकुट पहाड़ में आये दिन पर्यटकों की शिकायत को लेकर गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में रोप-वे कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, सीओ सुशांत मुखर्जी, थाना प्रभारी अजय कुमार, मुखिया गुलशन तारा, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी व रोप-वे के प्रबंधक एम वेग शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि त्रिकुट के गाइड व कैमरामैन को पहचान पत्र मिलेगा. सीओ की देखरेख में कुल 150 लोगों को पहचान पत्र मिलेगा. रोप-वे के बाहर नोटिस बोर्ड लगा हो, जिसमें गाइड लेने से पहले आइएनडी एवं नाम अवश्य देखने का निर्देश दिया गया. रोप-वे में रियायती टिकट का लाभ सिर्फ आइडी कार्ड वाले को ही मिलेगा. सिरसा व बसडीहा के लोगों को भी पहचान पत्र मिलेगा. रो-वे में दो चौकीदार सीओ द्वारा प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. रोप-वे के लिए एक एएनएम रोज व सप्ताह में दो दिन डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होगी. रोप-वे से पहाड़ पर ले जाये जाने वाली दुकानों के सामान का दर निर्धारण किया जायेगा व श्रावणी मेला के आधार पर मूल्य निर्धारण होगा. एसडीओ द्वारा पीएचइडी को पेयजल की व्यवस्था के लिखित रूप से निर्देश दिया जायेगा. त्रिकुट के आसपास अतिक्रमण की शिकायत सीओ व मुखिया को दी जायेगी. बैठक के बाद रोप-वे प्रबंधक ने बुधवार को पर्यटक शंभु सिंह के शिकायत पर एक गाइड के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी.
BREAKING NEWS
एसडीओ की अध्यक्षता में हुई त्रिकुट में सुरक्षा संबंधित बैठक
फोटो : अमरनाथ में रोप-वे के नाम सेसंवाददाता, देवघरत्रिकुट पहाड़ में आये दिन पर्यटकों की शिकायत को लेकर गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में रोप-वे कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, सीओ सुशांत मुखर्जी, थाना प्रभारी अजय कुमार, मुखिया गुलशन तारा, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी व रोप-वे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement