फोटो सुभाष के फोल्डर में -मंडल में आधा दर्जन देवताओं का बन रहा है गर्भ-गृह-17 जनवरी को खाटूधाम जायेंगे श्याम प्रभु के शीश लाने-26 से 31 जनवरी तक होगा भव्य कार्यक्रम-29 को दिन के एक बजे गोशाला से निकलेगी निशान यात्रासंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्री श्याम कीर्तन मंडल में खाटूवाले श्याम प्रभु के शीश की स्थापना होगी. मंडल में भवन कार्य जोर-शोर से चल रहा है. वहां बाबा का हॉल, बाबा का गर्भ-गृह, हनुमान जी का गर्भ-गृह, शिव परिवार का गर्भ-गृह, अखंड ज्योत का गर्भ-गृह आदि बनाया जा रहा है. 17 जनवरी को मंडल के सदस्य श्याम प्रभु के शीश लाने खाटूधाम जायेंगे. इस संबंध में सचिन सुल्तानियां ने बताया कि मौके पर मंडल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ 26 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 29 को दिन के एक बजे गोशाला से निशान यात्रा निकाली जायेगी. 30 को प्रात : 10 बजे शीश की परंपरागत तरीके से स्थापना की जायेगी. मौके पर अखंड ज्योत सह आठ प्रहर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह 31 जनवरी रात्रि आठ बजे विधिवत समापन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, विमल खेतान, संतोष गुटगुटिया, मुरारी हिसारिया, प्रेम अग्रवाल, श्याम सुंदर सोथालिया, श्याम जालान, जगदीश मुंदड़ा, गणेश भिवानीवाला, देवी प्रसाद मोदी, संजय सुल्तानियां, राजेश सुल्तानियां, राज कुमार ड्रोलिया, गोपाल बजाज, शशिकांत, त्रिलोक केसरी, शंकर लाल शर्मा, नरेश सुल्तानियां, सुनील अग्रवाल, मनोहर लाल सुल्तानियां, कैलाश अग्रवाल, बजरंग सर्राफ, संजय बंका, गौरीशंकर अग्रवाल, निर्मल कानोडिया, विनोद परसरामका, अनिल सर्राफ, सज्जन चोखानी, सुरेश जैन आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
श्याम कीर्तन मंडल में खाटूवाले श्याम प्रभु की शीष होगा स्थापित
फोटो सुभाष के फोल्डर में -मंडल में आधा दर्जन देवताओं का बन रहा है गर्भ-गृह-17 जनवरी को खाटूधाम जायेंगे श्याम प्रभु के शीश लाने-26 से 31 जनवरी तक होगा भव्य कार्यक्रम-29 को दिन के एक बजे गोशाला से निकलेगी निशान यात्रासंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्री श्याम कीर्तन मंडल में खाटूवाले श्याम प्रभु के शीश की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement