डीसी ने बताया कि इस आयोजन से पूर्व लोगों ने दो आम चुनाव के दौरान मताधिकार के महत्व को बखूबी समझा है, जिससे दोनों चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि पहली जनवरी को अहर्ता की तिथि मानकर पुन: संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 19/01/2015 को ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया जायेगा. अत: सभी योग्य युवा इस अवसर पर मतदाता बन सकेंगे.
Advertisement
बूथ से लेकर जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम
देवघर: 25 जनवरी 2015 को मतदाता दिवस आयोजित करने के लिए डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. समारोह का अयोजन आरमित्र उच्च विद्यालय मैदान में होगा. कॉलेज में एनएसएस उक्त दिवस को कैंडल मार्च, रक्तदान शिविर तथा झोपड़पट्टियों में जागरुकता मार्च आयोजित करेगा. डीसी ने बताया कि इस आयोजन से पूर्व लोगों ने […]
देवघर: 25 जनवरी 2015 को मतदाता दिवस आयोजित करने के लिए डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. समारोह का अयोजन आरमित्र उच्च विद्यालय मैदान में होगा. कॉलेज में एनएसएस उक्त दिवस को कैंडल मार्च, रक्तदान शिविर तथा झोपड़पट्टियों में जागरुकता मार्च आयोजित करेगा.
हर जगह जागरूकता कार्यक्रम : डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदाता जागरुकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. समारोह बूथ स्तर से जिला स्तर तक आयोजित होंगे तथा जिला स्तर पर विगत चुनावों के महत्वपूर्ण परिदृश्यों को प्रदर्शित किया जायेगा. नेहरू युवा केंद्र को प्रखंड एवं जिला स्तर पर मानव श्रृंखला बनाने को कहा गया है.
पोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश : डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता जागरुकता संबंधी पोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकों में पोस्टर प्रदर्शित कराने, रक्त दान शिविर आयोजित कराने तथा टी-शर्ट एवं टोपी की व्यवस्था करने को कहा गया है.
प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन : डीसी ने डीएसइ को एवं कॉलेज के प्रतिनिधियों को अपने यहां भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा हस्ताक्षर अभियान आयोजित कराने का निर्देश दिया. कॉलेज प्रतिनिधियों को अपने यहां प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची जिला को उपब्लध कराने का निर्देश दिया गया. प्राप्त सूची में से पुन: जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को चिह्न्ति किया जायेगा. इन सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त अवसर पर उत्तम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह के अवसर पर नये मतदाताओं को पूर्व निर्मित इपीक उपलब्ध कराया जायेगा तथा 18 वर्ष की आयु प्राप्त युवाओं से प्रपत्र-6 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा. बैठक में एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, डीइओ शशि कुमार मिश्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीएल राम, कॉलेजों के प्राध्यापक आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement