मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रधानी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल मणिलाल टुडू की मौत के तीन महीने बाद बुधवार को थाना में मामला दर्ज किया गया. घायलावस्था में लिये गये मणिलाल का फर्द बयान रांची से मधुपुर आने पर पत्नी रासमणि के बयान पर भादवि की धारा 279, 304 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि 27 सितंबर 2014 को राजदहा निवासी मणिलाल टुडू, काल्हाजोर में बाबूराम राय के क्रशर में काम घर लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक संख्या डब्लूबी 38जी / 1284 की चपेट में आने से मणिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बाइक सवार मौके पर ही बाइक छोड़ फरार हो गया था. घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
जहां उसकी गंभीर हालत देख रांची रिम्स बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के क्रम में ही 29 सितंबर को रांची में ही उसकी मौत हो गयी. घायलावस्था में ही उसका फर्द बयान लिया गया था. जो तीन महीने बाद मधुपुर पहुंचा.