10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से करायें टाइम स्लॉट बैंड की अग्रिम बुकिंग

देवघर: इंतजार खत्म हुआ. श्रवणी मेला-2013 में नये सिस्टम से जलार्पण की शुरूआत 21 जुलाई से होगी. इसके लिए रविवार अलसुबह ही सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह के पास अरघा स्थापित कर दिया जायेगा. लेकिन रविवार को जलार्पण करने के लिए शनिवार दोपहर बाद से ही टाइम स्लॉट बैंड की अग्रिम लिया जा सकेगा. इसके […]

देवघर: इंतजार खत्म हुआ. श्रवणी मेला-2013 में नये सिस्टम से जलार्पण की शुरूआत 21 जुलाई से होगी. इसके लिए रविवार अलसुबह ही सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह के पास अरघा स्थापित कर दिया जायेगा. लेकिन रविवार को जलार्पण करने के लिए शनिवार दोपहर बाद से ही टाइम स्लॉट बैंड की अग्रिम लिया जा सकेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

कांवरिया पथ पर यहां खरीद सकते हैं टाइम स्लॉट बैंड

जब सुल्तानगंज से पैदल चलकर कांवरिये दुम्मा पहुंचेंगे तो वहां किसी भी प्रशासनिक शिविर, बंसल धर्मशाला, आगे बढ़ने पर कलकतिया धर्मशाला, ठनठनियां धर्मशाला, जिंदल सेवा शिविर, बोकारो इस्पात एवं अन्य शिविर से 10 रुपये का भुगतान करके टाइम स्लाट बैंड खरीद सकते हैं.

क ांवरिया पथ के सरासनी शिविर में करायें बैंड एक्टिवेट

दुम्मा से आगे कांवरिया पथ सरासन एक्टिवेशन सेंटर पर टाइम स्लाट बैंड एक्टिवेशन के लिए 80 काउंटर बनाये गये हैं जहां सभी कांवरिये बैंड को एक्टिवेट करायेंगे. यहीं आपको समय मिल जायेगा. समय के अनुसार नेहरूपार्क पहुंचें और कतार में लगकर दो घंटे के अंदर जलार्पण कर लें.

डाक कांवरियों के लिए निर्देश

सुल्तानगंज में ही जल लेने के बाद डाक कांविरया को एक्टवेशन बैंड दिया दिया जायेगा. इनका पास बिहार-झारखंड के बीच तीन स्थानों पर बदला जायेगा. झारखंड पहुंचने पर दुम्मा में डाक बम को गोल्डन पास लेना होगा. लेकिन डाक बम को भी सरासनी में पास एक्टिवेट कराना अनिवार्य होगा. लेकिन डाक कांविरया को समय नहीं दिया जाएगा, नेहरू पार्क स्थित इंट्री प्वाइंट में पहुंचते ही उनकी कतार लगा दिया जायेगा.

वीआइपी कैसे करेंगे जलार्पण

प्रात:कालीन पूजा के बाद वीआइपी को दर्शन करने की सुविधा मिलेगी. इस बार वीआइपी को भी अरघा सिस्टम से ही पूजा-अर्चना करना होगा. सुबह की पूजा में केवल कांचाजल अर्पित करने वाले पुरोहित ही करेंगे. उन्हें प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया जायेगा.

पूर्व की भांति होगा श्रृंगार पूजा

पूर्व की तरह श्रृंगार पूजा इस बार भी होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस समय श्रद्धालु गर्भ गृह में जा सकेंगे. इस वक्त अरघा नहीं होगा.

शीघ्र दर्शनम

शीघ्र दर्शनम के तहत जालर्पण करने वाले श्रद्धालुओं को भी शिवगंगा के पास संस्कृत पाठशाला के एक्टिवेशन सेंटर से निर्धारित राशि भुगतान करके सुविधा पास लेना होगा. उसमें टाइम अंकित नहीं होगा केवल शीघ्र दर्शनम लिखा होगा और सुविधा पास लेते ही दर्शन के लिए कतार में लगना पड़ेगा.

क्या है सुविधा बैंड

सुविधा बैंड असल में एक बार कोडेड रिस्ट बैंड है जो कांवरिया पथ पर दुम्मा से खिजुरिया के बीच अधिकृत वेंडर्स के अलावा जेनरल स्टोर्स और शहरी क्षेत्र के साइबर कैफे में उपलब्ध होगा. इसे एक्टीवेशन काउंटर से भी आसानी से लिया जा सकता है. इसके लिए श्रद्धालुओं को 10 रुपये का भुगतान करना होगा. सुविधा बैंड प्रत्येक कांवरिया के लिए जरूरी है और खरीदने केबाद इसे एक्टीवेट कराना व उसके आधार पर टाइम स्लॉट के साथ सुविधा पास प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा.

यहां करायें अपना पास एक्टिवेट :

एक्टीवेशन सेंटर पर सुविधा(रिस्ट) बैंड का निबंधन एवं पूजा समय(टाइम स्लॉट) अंकित सुविधा पास(टोकन) निर्गत करने के लिए देवघर में इन स्थानों पर एक्टीवेशन काउंटर की स्थापना की गयी है.

कांवरिया पथ में सरासनी

शिवगंगा तट स्थित संस्कृत स्कूल

जसीडीह तक रेल से आने पर जसीडीह बालक मध्य विद्यालय

देवघर शहर में आरमित्र हाई स्कूल

बाघमारा बस पड़ाव(देवघर कालेज के निकट)

चरकी पहाड़ी बस पड़ाव(कुंडा मोड़ के निकट)

शहरी क्षेत्र के साइबर कैफे

-इसके अलावा विभिन्न साइबर कैफे में भी टाइम स्लॉट बैंड को एक्टिवेट करके आवंटित समयावधि के अनुसार टाइम स्लॉट का नंबर अंकित कर फ ोटोयुक्त सुविधा पास निर्गत किया जायेगा. एक्टीवेटेड रिस्ट बैंड एवं सुविधा पास में बार कोड अंकित रहेगा.

मंदिर में प्रवेश :

सुविधा पास लेने के बाद कांवरियों को निर्धारित समय पर नेहरू पार्क(शिवगंगा के निकट) स्थित प्रवेश द्वार से फुट-ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करना होगा. इसके बाद गर्भगृह के द्वार पर स्थित विशाल अरघा द्वारा शिवलिंग पर निश्चित व सुगम जलार्पण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें