21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों को पंसद है इरानी खजूर

मधुपुर: रमजान के अवसर पर शहर में फलों की बिक्री तेज हो गयी है. हर किस्म के फल बाजार में उपलब्ध है. माह-ए-रमजान पर रोजेदारों के लिए फल काफी महत्व रखता है. करीब 15 घंटे के रोजा (उपवास) रख रोजेदार खुदा की बंदगी करते हैं. इसके लिए फल, दूध, अच्छे पकवान हर शाम वक्त-ए-इफ्तार में […]

मधुपुर: रमजान के अवसर पर शहर में फलों की बिक्री तेज हो गयी है. हर किस्म के फल बाजार में उपलब्ध है. माह-ए-रमजान पर रोजेदारों के लिए फल काफी महत्व रखता है. करीब 15 घंटे के रोजा (उपवास) रख रोजेदार खुदा की बंदगी करते हैं. इसके लिए फल, दूध, अच्छे पकवान हर शाम वक्त-ए-इफ्तार में बनाये जाते हैं. जहां पूर्व से चना की सब्जी हर शाम रोजेदार के समक्ष परोसा जाता है.

वहीं इफ्तार करने के समय अति महत्वपूर्ण माने जाने वाला फल खजूर हैं. आजान होते ही खजूर के साथ उपवास को तोड़ा जाता है. इसके बाद अन्य खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल रोजेदार करते हैं. इसी को लेकर रोजेदार अच्छे व उन्नत किस्म के खजूर की मांग है. इन दिनों बाजार के विभिन्न फलों के दुकानों में बिक रहे खजूरों में इरानी खजूर रोजेदारों के लिए पसंदीदा खजूर बने हुए हैं. इसके अलावा सउदी अरब से मंगवाये गये खजूर की कई किस्म भी बाजार में उपलब्ध है. खजूर विक्रेता हाजी गली निवासी बबलू ने बताया कि इरानी खजूर सबसे अधिक बिक रहे हैं.

खजूरों की कीमत
बाजार में बिक रहे सऊदी अरब के वजीर नामक खजूर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है. जबकि नवाब खजूर 120 रुपये, फरद 130 रुपये, अलबरख 140 रुपये, दब्बास 220 रुपये, मरियामी 200 रुपये प्रतिकिलोग्राम बिक है. जबकि सबसे कीमती ईरानी खजूर है, जिनकी कीमत 240 रुपये प्रतिकिलो है. इसके अलावा स्थानीय खजूर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. फलों में सेब 160 रुपये, संतरा 80 रुपये, अनार 120 रुपये, मौसमी 50 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं केला 15 से 20 रुपये दर्जन, नारियल 15 रुपये प्रति पीस, छुहाड़ा 100 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें