देवघर: मोहनपुर प्रखंड घोरमारा अभ्यास पाठशाला में झारखंड स्टेट रुरल डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.
शिविर में महिला रोग, दंत, आंख व कान रोग के 170 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी. इसमें घोरमारा, बांक, बांझी आदि गांव के मरीज थे. शिविर में डॉ राकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ पिंकी कुमारी व डॉ एसके सिंह द्वारा रोगियों की जांच की गयी व इलाज के लिए सलाह दी गयी.
इससे पहले शिविर का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी द्वारा किया गया. मौके पर समाजसेवी भवेंद्र मंडल, मधुसूदन मंडल, झारखंड स्टेट रुरल डॉक्टर्स एसोसिएशन केंद्रीय अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, चंडी चरण डे, अरुण मंडल, राजकिशोर मंडल, संतोष डे, दीपक मंडल व प्रणय मंडल आदि थे.