देवघर: देवघर में 826 एकड़ भूमि घोटाले में शामिल अधिकारियों व भूमि-कारोबारियों को घेरने की तैयारी सीबीआइ ने शुरू कर दी है. शुरुआत में शहर से निकलने पर रोक लगाने के बाद सीबीआइ ने घोटाले में शामिल भूमि कारोबारी व अधिकारियों को देश से बाहर जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ अधिकारी घोटाले में शामिल लोगों को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी. इसके तहत एयरपोर्ट, बंदरगाह समेत प्रमुख थाने को अभियुक्त व संदिग्धों का बायोडाटा भेजा जायेगा. इसमें अभियुक्तों का फोटो व डिटेल्स रहेगा. रेड कॉर्नर जारी होने के बाद अभियुक्त व संदिग्ध विदेश नहीं भाग पायेंगे. रेड कॉर्नर के माध्यम से विदेश भागने वालों को पकड़ा जायेगा.
अवैध संपत्ति भी होगी जब्त !
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ भूमि घोटाले से अवैध संपत्ति खड़ा करने वाले भू-माफिया, अधिकारी व कर्मियों की सूची तैयार कर राज्य सरकार के अपराध अनुसंधान विभाग को सौंपेगी.
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा ग्रेडवार बाहुबली भू-माफिया व ताकतवर अधिकारियों की सूची तैयार कर राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जायेगा. राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही इडी द्वारा अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू हो जायेगा. इसमें सीबीआइ आयकर विभाग का भी मदद लेगी. आयकर विभाग भी अपने स्तर से भू-माफिया व अधिकारियों की संपत्ति की आकलन कर इडी को रिपोर्ट सौंपेंगे. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ नामों की सूची व अभियुक्तों का फोटो भी मंगवाना शुरू कर दिया है.