Advertisement
शव को पेड़ से लटकाया
करनीबाग की युवक की हत्या, खोजी कुत्ता पहुंचा जांच में खोजी कुत्ता रुका एक घर के पास, दो हिरासत में दूसरे के मफलर के फंदे में लटकाया था दीपक को देवघर : कुंडा थानांतर्गत करनीबाग ज्योति नगर निवासी दीपक झा (24) की हत्या कर शव मुहल्ले के ही एक आम पेड़ में दूसरे की मफलर […]
करनीबाग की युवक की हत्या, खोजी कुत्ता पहुंचा
जांच में खोजी कुत्ता रुका एक घर के पास, दो हिरासत में
दूसरे के मफलर के फंदे में लटकाया था दीपक को
देवघर : कुंडा थानांतर्गत करनीबाग ज्योति नगर निवासी दीपक झा (24) की हत्या कर शव मुहल्ले के ही एक आम पेड़ में दूसरे की मफलर के फंदे में लटका देने का मामला सामने आया है. परिजनों की सूचना पर कुंडा थाने की पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. हालांकि पुलिस अभी दीपक की हत्या की पुष्टि नहीं कर रही है.
इस मामले में पूछने पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस बगल के एक युवक सहित रोहिणी के भी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के पिता दिनेश झा ने पुत्र की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने के लिये दूसरे के मफलर के फंदे में पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर दोपहर में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित थाना प्रभारी चंदन कुमार व एएसआइ एमएन दुबे सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. परिजनों के आग्रह पर दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया गया. कुत्ते को लेकर रात में टीम पहुंची. मृतक की टोपी सुंघ कर जांच के क्रम में खोजी कुत्ता एक बंद घर के सामने रुक गया.
पुलिस ने पता किया कि उक्त घर में रहने वाला युवक रोहिणी का है. पुलिस रोहिणी गयी और उसे थाना लाया, फिर उसकी निशानदेही पर बगल मुहल्ले के एक दूसरे युवक को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला है कि दीपक के गरदन में लटका मफलर इसी का है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पिता के अनुसार दो माह पूर्व दीपक को किसी ने दो मोबाइल बनाने दिया था. इस बात को लेकर एक सप्ताह पूर्व मोबाइल धारक की दीपक के भाई से कहासुनी भी हुई थी. गुरुवार शाम को दीपक सिंघाड़ा लाने की बात कह कर घर से निकला था. पांच बजे बगान के बाहर उसे कुछ लड़कों के साथ देखा गया था. उसी के बाद से वह लापता हो गया. खोजबीन करने पर कुछ नहीं पता चला तो उसके दोस्तों के घर जाकर भी पूछताछ की गयी थी. मोबाइल पर कॉल करने पर नोट रिचेबुल कह रहा था.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement