Advertisement
एक हजार से अधिक मरीजों के आंखों की हुई जांच
देवघर : एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थेलमोलॉजिस्ट का प्रथम वार्षिक दो दिवसीय सीएमइ (कोंटिनुइंग मेडिकल एजुकेशन) के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड के पांच गांव में कम्युनिटी सर्वे किया गया. इस क्रम में नेत्र चिकित्सकों (ऑप्थेलमोलोजिस्टों) ने 500 घरों के लगभग 1000 मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग की. इस संबंध में फोरम के आयोजक […]
देवघर : एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थेलमोलॉजिस्ट का प्रथम वार्षिक दो दिवसीय सीएमइ (कोंटिनुइंग मेडिकल एजुकेशन) के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड के पांच गांव में कम्युनिटी सर्वे किया गया. इस क्रम में नेत्र चिकित्सकों (ऑप्थेलमोलोजिस्टों) ने 500 घरों के लगभग 1000 मरीजों के आंखों की स्क्रीनिंग की.
इस संबंध में फोरम के आयोजक सचिव डॉक्टर एनडी मिश्र ने बताया कि सीएमइ में आये चिकित्सकों ने मोहनपुर प्रखंड के खपचुआ, भगवानपुर, घोषपुर, सरईया व ठड़ियारा गांव का भ्रमण कर सैकड़ों मरीजों के आंखों की जांच की.
इस दौरान 150 मरीजों को ऑन द स्पॉट चश्मा मुहैया कराया गया. जबकि शेष लोगों को आवश्यक दवाईयां दी गयी.सव्रे में उनके अलावा एकोन के सचिव डॉ एसके सामंता, डॉ जीवन भूईयां (चेयरमैन, साइंटिफिक कमेटी), डॉ सोमदत्त प्रसाद, डॉ पीएन विश्वास, डॉ केत्की बागची, डॉ शुभंकर होम, डॉ पन्नालाल, डॉ मिथिलेश झा सहित दिल्ली एम्स,ओड़िशा, लखनऊ, पीएमसीएच, बीएचयू, कोलकाता, बर्धवान के दर्जनों चिकित्सकों ने मरीजों के आंखों की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement