17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह थाना क्षेत्रों में 1675 एफआइआर दर्ज, देवघर अव्वल

– वर्षांत – 2014 विधि संवाददाता, देवघरजिले के देवघर, जसीडीह, मोहनपुर, सारवां, देवीपुर तथा कुंडा थाना में जनवरी 2014 से 25 दिसंबर 2014 तक कुल 1675 एफआइआर दर्ज हुए हैं. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मुकदमा नगर थाना देवघर में दर्ज हुआ हैं, जबकि सबसे कम कुंडा थाना में दर्ज में किये गये हैं. प्रतिदिन […]

– वर्षांत – 2014 विधि संवाददाता, देवघरजिले के देवघर, जसीडीह, मोहनपुर, सारवां, देवीपुर तथा कुंडा थाना में जनवरी 2014 से 25 दिसंबर 2014 तक कुल 1675 एफआइआर दर्ज हुए हैं. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मुकदमा नगर थाना देवघर में दर्ज हुआ हैं, जबकि सबसे कम कुंडा थाना में दर्ज में किये गये हैं. प्रतिदिन के आंकड़ों में देखा जाये तो चार से अधिक और प्रतिमाह 140 मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. एक्सीडेंट, चोरी, डकैती, लूट, अपहरण, हत्या, दहेज हत्या, दुष्कर्म, मारपीट, जमीन के नाम पर रुपयों की ठगी आदि के मामले दर्ज कर न्यायालय में भेजा गया है. इसमें से ज्यादातर मामलों में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. करीब 600 से अधिक मामले अनुसंधान में लंबित हैं. हत्या के चर्चित मामलों में 26 जनवरी 2014 को सावन राज अपहरण व हत्याकांड, एक मई को आजाद परिहस्त हत्याकांड, चंदन मठपति मर्डर केस, जसीडीह थाना के शंकरी गांव में रिटायर्ड फौजी दिवाकर झा हत्याकांड, जसीडीह थाना के बसंतपुर गांव में भाजपा नेता की पुत्री की हत्या, पारा शिक्षक की पुनासी के निकट हुई हत्या आदि हैं. कुंडा थाना में दलित प्रताड़ना के केस दर्ज हुए हैं.थाना में अबतक दर्ज मामलेदेवघर745जसीडीह290मोहनपुर257सारवां255देवीपुर122कुंडा26

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें