देवघर: सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. छात्र का नाम रंजीत यादव (13) पिता सुखदेव यादव है. वह चंद्रमंडीह (जमुई जिला) थानांतर्गत रमसाईडीह गांव का रहने वाला बताया जाता है. दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया था. मगर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया .
घटना के संबंध में मृतक के चाचा फुलदेव यादव ने बताया कि, रंजीत सुबह नौ बजे उत्क्रमित मवि बोनो से टीसी लेकर नामांकन के लिए गया था. मगर स्कूल के टीचर ने टीसी में मुहर न लगे होने की बात कही तो वह टीसी में मुहर लगाने के लिए साइकिल से सगदनियाडीह जा रहा था.
इसी क्रम में चकाई की ओर तेज गति से जा रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में रंजीत के सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर पहले चकाई अस्पताल पहुंचाया. फिर स्थिति नाजुक देख डाक्टरों ने उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में चिकित्सक की सूचना पर नगर पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर चंद्रमंडीह पुलिस को भेज दिया.