फोटो संख्या —संजीव की. कैप्सन : ————- शांता क्लॉज एवं परियों की वेश-भूषा में आकर्षक लग रहे थे बच्चे- शांता ने काटा केक, बच्चों के बीच बांटा टॉफी – जिंगल बेल्स की धुन पर थिरके बच्चेसंवाददाता, देवघर सांदीपनि स्कूल में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. छोटे-छोटे बच्चे शांता का वेश-भूषा धारण किये प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाने पहुंचे थे. बच्चियां भी परियों की वेश-भूषा धारण किये हुए थीं. मानो धरती पर परियां उतर आयी हो. विद्यालय का प्रशाल रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग कर रहा था. मंच पर बर्फ का पहाड़, पेड़-पौधों का झुरमुट, क्रिसमस ट्री, चमकता लाल सितारा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. छोटे-छोटे बच्चों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों के प्यारे शांता क्लॉज झूमते-गाते पधारे और प्रभु यीशु के लिए बर्थ डे केक काटा. शांता ने बच्चों के बीच चाकलेट बांटा. प्राचार्य सह निदेशक के मूर्ति ने प्रभु यीशु के संदेश बच्चों को सुनाया. प्राचार्य ने संदेश में कहा कि दीन-दुखियों की सहायता करो, सबों से प्रेम करो, मन को स्वच्छ रखो, ईश्वर का सान्ध्यि प्राप्त करो. कक्षा नर्सरी एवं केजी के बच्चों ने नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका रूबी, किरण, मीना, मनोरमा, पूजा, खुशबू, प्रियंका, नूतन, श्वेता आदि की भूमिका सराहनीय रही. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अतिथि आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सांदीपनि में मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
फोटो संख्या —संजीव की. कैप्सन : ————- शांता क्लॉज एवं परियों की वेश-भूषा में आकर्षक लग रहे थे बच्चे- शांता ने काटा केक, बच्चों के बीच बांटा टॉफी – जिंगल बेल्स की धुन पर थिरके बच्चेसंवाददाता, देवघर सांदीपनि स्कूल में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. छोटे-छोटे बच्चे शांता का वेश-भूषा धारण किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement