देवघरः बमबम बाबा कॉलोनी निवासी शिक्षिका वेणु चौधरी के घर से चोरों ने नकदी सहित सोने–चांदी के जेवरात, कपड़ा, मोबाइल, चांदी सिक्का, पासबुक, चेक बुक व एटीएम कार्ड आदि की चोरी कर ली. चोर शिक्षिका के घर के रसोई घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया.
इसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़ कर सामान की चोरी कर फरार हो गया. सुबह उठे तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने देखा घर का सामान इधर–उधर बिखरा पड़ा है. वहीं सिरहाने के पास रखी दरवाजे की चाबी भी गायब थी.
खोजबीन के क्रम में दूसरे कमरे में चाबी फेंका पाया. कीचन में देखा कि खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर नीचे रखा हुआ था. गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था. उसमें रखा तीन सोने की चेन, छह कान का टॉप्स, चांदी चेन, चांदी प्लेट, 20 पीस चांदी सिक्का, नकद 10 हजार रुपये, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, चार साड़ी व नोकिया मोबाइल गायब था.
इस संबंध में शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. गृहस्वामी के अनुसार चोरी गयी सामान की कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.